June 26, 2020
कोरोना संकट : इस देश की प्रधानमंत्री को चौथी बार टालनी पड़ी अपनी शादी

कोपनहेगन. कोरोना (Coronavirus) संकट के चलते केवल ‘आम’ ही नहीं, ‘खास’ लोगों की भी जिंदगी प्रभावित हुई है. डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन (Mette Frederiksen) भी उन लोगों में शुमार हैं, जिन्हें इस संकट की वजह से अपनी शादी टालनी पड़ी है. यह चौथी बार है जब किसी न किसी वजह से फ्रेडरिक्सन की शादी टल गई