October 16, 2019
भारत ने अफगानिस्तान को दिए 2 ताकतवर हेलीकॉप्टर, जो युद्ध में दुश्मनों का बनता है ‘काल’

नई दिल्ली.भारत (India) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) को दो एमआई 24वी गनशिप हेलीकॉप्टर (Mi 24V Gunship Helicopter) काबुल (Kabul) में आयोजित एक समारोह में सौंप दिए. ये हेलीकॉप्टर अफगानिस्तान के रक्षामंत्री असदुल्लाह खालिद को भारतीय राजदूत विनय कुमार ने सौंपे. सूत्रों ने कहा कि ये हेलीकॉप्टर भारत की तरफ से 2015-16 में अफगानिस्तान को उपहार में दिए गए चार हेलीकॉप्टरों के