December 26, 2020
दुनिया में पहली बार अजन्मे बच्चे की नाल में पहुंचा Microplastic, इम्यूनिटी पर पड़ सकता है असर

नई दिल्ली. दुनिया में पहली बार अजन्मे शिशुओं के प्लेसेंटा (नाल) में माइक्रोप्लास्टिक पहुंचने का पता चला है. यकीनन ये एक बड़ी चिंता का विषय है. प्लेसेंटा में मौजूद माइक्रोप्लास्टिक उसकी सेहत को किस तरह प्रभावित कर सकते हैं यह साफ नहीं है, लेकिन वैज्ञानिकों का मानना है माइक्रोप्लास्टिक कण जहरीले पदार्थों के संवाहक के