August 20, 2019
आसमान में भिड़ गए रूस के दो मिग-31 फाइटर जेट, धरती की सतह से 20 किमी ऊपर हुई जंग!

नई दिल्ली. कुछ दिन पहले आसमान में रूस के दो मिग-31बीएम फाइटर जेट भिड़ गए. यह भिड़ंत धरती की सतह से 20 किमी ऊपर हुई. हालांकि यह वास्तविक भिड़ंत नहीं थी, बल्कि मॉकड्रिल का हिस्सा थी जिसे रूस ने पायलट के युद्ध कौशल को बढ़ाने के लिए किया. यह मॉक ड्रिल रूस की प्रशांत महासागरीय नौसेना