October 7, 2020
रेलवे को प्राइवेट ट्रेनों के लिए मिले 120 आवेदन, IRCTC भी दौड़ में शामिल

नई दिल्ली. रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) के निजी रेलगाड़ी परिचालन के लिए निकाले गए पात्रता आवेदन में 15 कंपनियों ने रुचि दिखायी है. एलएंडटी, जीएमआर और वेलस्पन जैसी कंपनियों से मंत्रालय को 100 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं. 151 लाइनों पर निजी ट्रेन चलाने की योजना रेल मंत्रालय की लोक-निजी भागीदारी (Private-Public Partnership)