July 11, 2023
मितानिनों को हर माह मिलेगा 2,200 रूपए मानदेय

कलेक्टर ने मितानिनों के प्रतिनिधि मण्डल को सौंपे स्वीकृति आदेश बिलासपुर. स्वास्थ्य मितानिनों को पहली बार राज्य में 2200 रूपए मानदेय दिया जायेगा। चालू वित्तीय वर्ष में 1 अप्रैल से यह राशि उन्हें प्रदान की जायेगी। जिले की 2,642 मितानिनों को इस बढ़े हुए मानदेय का लाभ मिलेगा। स्वास्थ्य सेवाओं के बदले नियमित रूप से