मुंबई/अनिल बेदाग . एशिया  के लीडिंग म्यूजिक  लेबल, टी-सीरीज़ ने अपनी नई म्यूजिक प्रॉपर्टी , ‘मिट्टी’ के लॉन्च की घोषणा की है जो पंजाब, राजस्थान, हरियाणा और भारत के विभिन्न हिस्सों के फोक म्यूजिक को एक्स्प्लोर करेगा और उन्हें ट्रिब्यूट देगा। इस नए प्रोजेक्ट की शुरुआत ‘पंजाब के फोक  वाइब्स’ के साथ हुई है  ,