नाइमी. नाइजर (Niger) में मोटरसाइकिल सवार बंदूकधारियों (Gunmen) ने कम से कम 58 लोगों को मौत के घाट उतार दिया. यह हमला उस समय किया गया जब स्थानीय लोगों का काफिला साप्ताहिक बाजार (Market) से लौट रहा था. हमलावरों ने खूनी खेल खेलने के बाद खाने के भंडार को भी आग के हवाले कर दिया.