December 20, 2021
मां-बाप में से किसका रखना है सरनेम, France में बच्चे खुद करेंगे तय

पेरिस. आमतौर पर बच्चे अपने पिता के सरनेम का ही इस्तेमाल करते हैं. शादी के बाद महिला की पारिवारिक पहचान कहीं खो जाती है. लेकिन अब फ्रांस (France) में बच्चे अपनी मां का फैमिली नेम भी आसानी से इस्तेमाल कर सकेंगे. सरकार इसके लिए कानून लाने जा रही है. फ्रांस के न्याय मंत्री एरिक डुपोंड-मोरेटी