November 11, 2020
मोजाम्बिक में इस्लामिक स्टेट का आतंक, 50 लोगों के सिर काट डाले

मापुतो. दक्षिण अफ्रीका के देश मोजाम्बिक (Mozambique) से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां इस्लामिक स्टेट (ISIS) के आतंकियों ने 50 लोगों के सिर काट डाले. इस हत्याकांड को गांव के एक फुटबॉल मैदान में अंजाम दिया गया और मरने वाले लोगों की बॉडी को टुकड़ों में काटकर जंगलों में फेंक दिया