नई दिल्ली.  भारतीय वायु सेना में एक और दमदार एयर मिसाइल शामिल हो गई है. इसका नाम मीडियम रेंज सर्फस टू एयर मिसाइल यानी MR-SAM है. ये मिसाइल 70 से 100 किलोमीटर तक दूसरी को भेदने में कारगर है. बीते गुरुवार को राजस्थान के जैसलमर में  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस मिसाइल को IAF