July 19, 2019
हिमा दास को 15 दिन में मिला चौथा गोल्ड, बनाया नया रिकॉर्ड, अनस की गोल्डन हैट्रिक

नई दिल्ली. भारत की युवा स्प्रिंटर हिमा दास (Hima Das)ने चेक गणराज्य में चल रहे टाबोर एथलेटिक्स मीट (Tabor Athletics Meet) अपना शानदार प्रदर्शन को जारी रखा है. हिमा ने 15 दिनों के भीतर चौथा स्वर्ण पदक जीत लिया है. इस बार हिमा ने 200 मीटर स्पर्धा का तीसरा स्वर्ण जीता. हिमा ने बुधवार को हुई