August 20, 2021
इसलिए मुहर्रम में मातम मनाते हैं शिया मुसलमान, जानिए कर्बला में शहादत की पूरी कहानी

नई दिल्ली. शिया मुसलमानों (Shia Muslim) के लिए मुहर्रम का महीना (Muharram Month) मातम का महीना होता है. साथ ही यह महीना इस्लामिक कैलेंडर का पहला महीना होता है. इसी महीने में कर्बला में जंग हुई थी, जिसमें पैगंबर मोहम्मद के नाती इमाम हुसैन (Imam Hussain) और उनके 72 साथियों की मौत हो गई थी.