November 26, 2020
Australia ने आतंकी साजिश के दोषी मौलाना की नागरिकता छीनी

कैनबेरा: ऑस्ट्रेलिया ने आतंकवाद के मामले में दोषी करार दिए गए मौलाना की नागरिकता छीन ली है. मूलरूप से अल्जीरिया निवासी मौलाना अब्दुल नसीर बेनब्रीका (Abdul Nacer Benbrika) को 2005 में मेलबर्न के एक फुटबॉल मैच के दौरान आतंकी साजिश रचने का दोषी पाया गया था. …तो सख्ती से निपटेंगे ऑस्ट्रेलिया (Australia) के गृहमंत्री पीटर