सूरत. पद्म श्री सम्मान से सम्मानित प्रख्यात स्तंभकार नगीनदास सांघवी (Nagindas Sangvi) का गुजरात के सूरत में रविवार को निधन हो गया. उनके रिश्तेदारों ने ये जानकारी दी. उन्हें उम्र संबंधी परेशानियां थीं वो 100 साल के थे. मुबंई विश्वविद्यालय के कई महाविद्यालयों में राजनीतिक विज्ञान के प्रोफेसर रहे सांघवी ने समसामयिक राजनीतिक मुद्दों और महात्मा