June 28, 2023
अधूरी नाली को शीघ्र पूरा किया जाना अत्यंत आवश्यक

विलासपुर. नगर निगम विलासपुर के वार्ड नंबर 14 मे उसलापुर रेलवे स्टेशन के सामने, महर्षि स्कूल रोड मे “सर्व मंगला बिहार कॉलोनी”स्थित है, साईं प्रभा अपार्टमेंट भी इसी कोलोनी के अंतर्गत आता है । इस कॉलोनी मे 22,23 स्वतंत्र मकान तथा साई प्रभा अपार्टमेंट के 48 फ्लैट मिलाकर लगभग 250 लोग निवास रत हैं ।