August 15, 2019
पहले था आज नकद-कल उधार, PM मोदी का नया नारा- डिजिटल पेमेंट को हां, नकद को ना

नई दिल्ली. डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के मकसद से पीएम मोदी ने 73वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day India) पर लाल किले की प्राचीर से इस संदर्भ में नया नारा दिया. उन्होंने कहा कि अक्सर दुकानों में ‘आज नकद-कल उधार’ का बोर्ड देखने को मिलता है लेकिन व्यापारियों से आग्रह करते हैं कि अब वे इसके बजाय ‘डिजिटल