August 16, 2020
ऐंटिबॉडीज से तैयार किया इनहेलर, कोरोना को नाक में ही रोक लेता है

अमेरिकी वैज्ञानिकों ने एक ऐसा इनहेलर बनाने का दावा किया है, जो कोरोना वायरस को नाक में पहुंचने पर आगे नहीं बढ़ने देगा। इसे विकसित करनेवाली टीम का कहना है कि यह इनहेलर पीपीई किट से भी अधिक प्रभावी है… कोरोना वायरस को हर तरह से प्रभावहीन करने पर पूरी दुनिया में काम चल रहा