February 17, 2021
NTLF 2021: PM Narendra Modi आज नैस्कॉम टेक्नोलॉजी एंड लीडरशिप फोरम को करेंगे संबोधित

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज (बुधवार) नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विस कंपनीज (NASSCOM) के टेक्नोलॉजी एंड लीडरशिप फोरम (NTLF) को संबोधित करेंगे. वह दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. एनटीएलएफ (NTLF 2021) का 29वां संस्करण 17-19 फरवरी के बीच आयोजित किया जा रहा है. NTLF 2021