February 19, 2021
बर्फबारी के चलते Nathu la Pass में फंसे सैकड़ों पर्यटक, जान पर खेलकर सेना ने बचाया

सिक्किम. भारत-चीन सीमा के पास नाथू-ला दर्रे (Nathu la Pass) में ऊंची चोटी पर बर्फबारी होने की वजह से पर्यटक फंस गए. खराब मौसम और विषम परिस्थितियों के बावजूद भारतीय सेना (Indian Army) के बहादुर जवानों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए पर्यटकों को बचाया और उनके रहने, खाने व इलाज की व्यवस्था कराई. भारतीय सेना द्वारा