July 2, 2020
विवादित कानून के तहत हांगकांग में पहली गिरफ्तारी, आजादी की मांग कर रहे थे लोग

हांगकांग. हांगकांग (Hong Kong) पुलिस ने चीनी सरकार (China) द्वारा लागू नए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत बुधवार को पहली गिरफ्तारी की है. इससे पूर्व ब्रिटिश उपनिवेश को चीनी शासन को सौंपे जाने की वर्षगांठ पर इस विवादास्पद कदम के खिलाफ हजारों लोगों ने प्रदर्शन किया. पुलिस ने कहा कि इस कानून के तहत कम