August 2, 2019
थाईलैंड ओपन में सायना नेहवाल उलटफेर का शिकार, पुरुष टीम क्वार्टर-फ़ाइनल में

बैंकॉक. भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल जारी बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 500 टूर्नामेंट थाईलैंड ओपन से बाहर हो गई हैं. सायना को गुरुवार को महिला सिंगल्स के दूसरे दौर में जापान की सयाका ताकाहाशी के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा. सयाका ताकाहाशी वर्ल्ड रैंकिंग में 18वें पायदान पर हैं. ताकाहाशी ने 48 मिनट तक