November 3, 2020
Micromax आज लॉन्च करेगी अपने दो नए IN Series स्मार्टफोन्स

नई दिल्ली. भारत की अपनी मोबाइल कंपनी माइक्रोमैक्स आज अपने दो IN Series स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगी. ‘आओ करें चीनी कम’ टैग लाइन के साथ माइक्रोमैक्स ने पहले ही साफ कर दिया है कि कंपनी की सीधी लड़ाई चाइनीज मोबाइल कंपनियों से है. हालांकि कंपनी ने अभी तक दोनों मोबाइल फोन्स के नाम का खुलासा नहीं किया