केवडिया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने गुजरात (Gujarat) के नर्मदा जिले के केवडिया में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के निकट नवनिर्मित आरोग्य वन, एकता मॉल और बच्चों के लिए पोषक पार्क का उद्घाटन किया. आरोगय वन में 15 एकड़ में औषधीय गुणों से युक्त पौधे लगाए गए हैं. इसमें 380 प्रजाति के पांच लाख पेड़ हैं.