नई दिल्ली. मध्य रेलवे के मुंबई संभाग (Mumbai Division of Central Railway) ने स्टेशन परिसरों, रेलवे मार्ग खंडों, यार्डों, कार्यशालाओं जैसे रेलवे क्षेत्रों की बेहतर सुरक्षा और निगरानी के लिए हाल ही में दो निंजा मानवरहित यान (Ninja UAVs) खरीदे हैं. इस बात की जानकारी खुद रेल मंत्री ने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट पर दी है. गोयल