October 24, 2025
फोटोयुक्त मतदाता सूची मुद्रण के लिए निविदा 6 नवम्बर तक
बिलासपुर, जिला निर्वाचन अधिकारी, बिलासपुर द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों क्रमांक 25-कोटा, 28-तखतपुर, 29-बिल्हा, 30-बिलासपुर, 31-बेलतरा एवं 32-मस्तुरी के लिए फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के मुद्रण कार्य हेतु निविदाएँ आमंत्रित की गई हैं। इच्छुक मुद्रकों एवं फर्मों से मोहरबंद निविदाएँ 6 नवम्बर 2025 अपरान्ह 3 बजे तक स्वीकार की जाएंगी।

