नई दिल्ली. एशियाई क्षेत्र के लिए नोकिया (Nokia) लाइसेंसधारी RichGo ने Nokia E3103 वायरलेस ईयरबड लॉन्च किया है. ट्रू वायरलेस ईयरबड्स इन दिनों बहुत लोकप्रिय हो गए हैं और लगभग सभी स्मार्टफोन निर्माताओं ने अपने-अपने TWS इयरफ़ोन पेश किए हैं. TWS ईयरबड कई प्रभावशाली विशेषताओं के साथ आता है जिसमें लैटेस्ट ब्लूटूथ 5.1 ईयरबड शामिल हैं.