January 17, 2024
सालसा ने नेशनल लोक अदालत में मामला निराकृत होने पर भी

नहीं मिले न्याय शुल्क को आवेदक को राशि वापस दिलायी बिलासपुर. डौंडीलोहारा, जिला बालोद निवासी गजानंद नेताम का एक व्यवहार वाद डौंडीलोहारा के व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 के न्यायालय में चल रहा था, जिसे उभय पक्षकारों ने आपसी सुलह समझौता से दिनांक 13-5-2023 को आयोजित नेशनल लोक अदालत में राजीनामा के आधार पर निराकरण कराये थे।