नहीं मिले न्याय शुल्क को आवेदक को राशि वापस दिलायी बिलासपुर. डौंडीलोहारा, जिला बालोद निवासी गजानंद नेताम का एक व्यवहार वाद डौंडीलोहारा के व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 के न्यायालय में चल रहा था, जिसे उभय पक्षकारों ने आपसी सुलह समझौता से दिनांक 13-5-2023 को आयोजित नेशनल लोक अदालत में राजीनामा के आधार पर निराकरण कराये थे।