नई दिल्ली. लोक सभा में सभी पार्टियों ने Whip जारी किया है. OBC बिल पर मंगलवार को लोक सभा में चर्चा होगी. विपक्षी दलों ने भी आज इस बिल को पास कराने पर सहमति जताई, ये 127वां संविधान संशोधन बिल है. राज्य सभा में बीजेपी ने 11 और 12 अगस्त के लिए Whip जारी किया है.