September 5, 2021
Odisha की इस असेंबली सीट पर नहीं हो पा रहा उपचुनाव, तीसरी बार घोषित हुई इलेक्शन की तारीख

नई दिल्ली. चुनाव आयोग ने देश में खाली चल रही असेंबली सीटों पर उपचुनाव करवाने के लिए कार्यक्रम घोषित कर दिया है. इनमें ओडिशा (Odisha) की भी ऐसी एक सीट है. जिस पर काफी प्रयास के बाद भी चुनाव (By-election 2021) हो ही नहीं पा रहा है. BJD विधायक की मृत्यु से खाली हुई सीट यह