July 29, 2020
ओलंपिक 2032 के लिए बोली लगाएगा कतर, पैरालंपिक गेम्स की मेजबानी के लिए भी तैयार

दोहा. कतर ने ओलंपिक 2032 और पैरालंपिक खेलों की मेजबानी करने की इच्छा जताते हुए अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) को एक पत्र लिख कर इसकी जानकारी दी है. प्राकृतिक गैस भंडार के लिए मशहूर इस खाड़ी देश की कोशिश दुनिया के सबसे बड़े खेलों को पहली बार पश्चिम-एशिया में कराने की है. कतर 2022 में