October 26, 2021
तालिबानी राज में मौत बनी भूख, आठ अनाथ बच्चों ने तोड़ा दम; छिन गया था कमाई का साधन

काबुल. तालिबानी राज में अफगानिस्तान (Afghanistan) के लोगों की परेशानी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. हालात ये हो चले हैं कि लोगों के लिए पेट भरना तक मुश्किल हो गया है. खासतौर पर अल्पसंख्यक समुदाय और अनाथ बच्चों (Orphan Children) की स्थिति सबसे ज्यादा खराब है. हाल ही में कम से कम आठ बच्चों की