November 18, 2019
हिंद महासागर में हिंदुस्तानी हंटर, दुश्मन की पनडुब्बियों को खोजकर करेगा तबाह

नई दिल्ली. समंदर में दुश्मन की पनडुब्बी के ख़िलाफ़ भारत का कोई जवाब नहीं. भारत के पास पनडुब्बी का वो अल्टीमेट किलर है…जिसकी बराबरी में पाकिस्तान और चीन के पास कुछ भी नहीं है. हम बात कर रहे हैं पोज़ाइडन-8 आई विमान की. ये विमान P-8 I दुश्मन की पनडुब्बियों को समुद्र की गहराइयों से खोजकर