बिलासपुर . हिमाचल के बिलासपुर जिले स्थित बरठीं में भूस्खलन से निजी बस पर पहाड़ का मलबा गिर गया। बस में 30 से 35 यात्री सवार थे। इनमें से चालक और परिचालक समेत 15 लोगों की मौत हो गई। दो बच्चियाें सहित तीन को बचा लिया गया है। बस कोटधार के मरोतन से घुमारवीं