August 25, 2020
ताइवान के मंत्री ने बताया किस ‘मंत्र’ के जरिए Coronavirus को दी मात

नई दिल्ली. कई मोर्चों से खतरों का सामना करने के बावजूद ताइवान ने जिस कुशलता से कोरोना वायरस (CoronaVirus) का मुकाबला किया है, उसकी पूरी दुनिया मुरीद है. ताइवान के डिजिटल मंत्री और दुनिया के पहले ट्रांसजेंडर मंत्री ऑड्रे तांग (Audrey Tang) ने बताया कि कैसे उनके देश ने COVID-19 के खिलाफ जंग जीती. साथ