तुरिन. इटालियन क्लब युवेंटस और अर्जेंटीना की राष्ट्रीय टीम के स्टार फुटबॉलर पाउलो डायबाला (Paulo Dybala) कोविड-19 बीमारी से निजात पा चुके. युवेंटस क्लब (Juventus) ने यह जानकारी दी. क्लब ने एक बयान में कहा, ‘प्रोटोकॉल के मुताबिक, पाउलो डायबाला का 2 बार कोविड-19 टेस्ट हुआ जो नेगेटिव आया है. इसलिए खिलाड़ी अब ज्यादा समय तक आइसोलेशन में नहीं रहेंगे.’