पटवारियों के प्रांत स्तरीय अनिश्चित कालीन आंदोलन से आम जनता परेशान… नहीं हो रहे है राजस्व संबंधी काम बिलासपुर.  राजस्व पटवारी संघ के अनिश्चित कालीन प्रांतव्यापी आंदोलन का मंगलवार को 16 वां दिन रहा। पटवारी कार्यालय बन्द होने एवं कलम बंद हड़ताल से तहसील,राजस्व निरीक्षक मंडल,रजिस्ट्री ऑफिस सभी सूने पड़े हुए है।राजस्व सहित पटवारियों से