February 9, 2025
पायलट के चैलेंजिंग रोल के बाद अब फिर चौंकाने को तैयार है रितिका आनंद

मुंबई /अनिल बेदाग): अभय देओल, पंकज कपूर और पीयूष मिश्रा के अभिनय से सजी वेब सीरीज “जेएल 50” से अभिनेत्री रितिका आनंद ने बॉलीवुड में जबर्दस्त डेब्यू किया है। रितिका आनंद इसमें मुख्य भूमिका में हैं, जो सोनी लिव पर स्ट्रीम हो रही है और हर ओर उनके अभिनय की गूंज सुनाई दे रही है।