July 28, 2020
विश्वनाथन आनंद की जद्दोजहद जारी, लेजेंड्स ऑफ चेस टूर्नामेंट में लगातार छठी हार

चेन्नई. पूर्व वर्ल्ड चैंपियन विश्वनाथन आनंद (Viswanathan Anand) का 1,50,000 डॉलर इनामी लेजेंड्स ऑफ चेस ऑनलाइन टूर्नामेंट में लचर प्रदर्शन जारी रहा और उन्हें रूस के इयान नेपोमनियाची (Ian Nepomniachtchi) के खिलाफ 2-3 की शिकस्त से लगातार छठी हार का सामना करना पड़ा. आनंद ने छठे दौर के मुकाबले की शुरुआत ड्रॉ के साथ की. आनंद ने