बिलासपुर. रतनपुर  ग्रामीण अंचल घासीपुर में आज दोपहर 12:30 बजे करीब एक पीकअप ने सायकल सवार को ठोकर मार दिया । जिसके चलते घटनास्थल पर  उसकी मौत हो गई । सूचना पाकर घटनास्थल पर रतनपुर पुलिस पहुंची। जहां पर एक पिकअप करके शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर लाया । उसके पश्चात पोस्टमार्टम के लिए