May 13, 2021
डेनवर में हवा में दो विमानों की भिड़ंत, कोई हताहत नहीं

डेनवर. अमेरिका (US) में डेनवर शहर के समीप दो छोटे विमानों के बीच हवा में ही जोरदार टक्कर हो गई. बाजवजूद इसके कोई हताहत ही नहीं हुआ. ये किस अचंभा से कम नहीं है. एरापाहोए काउंटी में शेरिफ के सहायक जॉन बार्टमैन ने कहा, ‘विमान में सवार सभी लोग ठीक हैं. मैंने ऐसा पहले कभी नहीं