December 3, 2021
मॉडल की इस ड्रेस में ऐसा क्या था कि गार्ड ने निकाल दिया बाहर

वॉशिंगटन. एक प्लेबॉय मॉडल (Playboy Model) कुछ ऐसे अंदाज में शॉपिंग सेंटर पहुंची कि गार्ड को उसे बाहर निकालना पड़ा. मॉडल काफी देर तक मॉल में घूमती रही, लेकिन जब वहां मौजूद गार्ड्स ने गौर से उसकी ड्रेस को देखा तो उनके होश होड़ गए. इसके बाद मॉडल को मॉल (Mall) से बाहर निकाल दिया गया.