बिना तारपोलीन ढके कर रहे थे खनिज परिवहन विशेष टीम ने आधी रात तक 62 ट्रकों की जांच की बिलासपुर.पर्यावरण प्रदूषण का गंभीर कारण बन रहे 8 ट्रक वाहनों के विंरूद्ध बीती रात कार्रवाई की गई। उन्हें संबंधित थानों में खड़ी कर विस्तृत जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री अवनीश शरण