September 17, 2025
महापौर पूजा ने पचरीघाट में मूर्ति विसर्जन का किया समर्थन

अरपा मैया भक्तजन समिति ने खत्म किया आंदोलन बिलासपुर। अरपा मैया भक्तजन समिति बिलासपुर के कार्यकर्ता पचरीघाट में मूर्ति विसर्जन करने की मांग को लेकर रात्रिकालीन आंदोलन कर रहे थे। इस बीच महापौर पूजा विधानी धरना स्थल पर पहुंची। सभी मंागों को पूरी करने का भरोसा दिया है। महापौर पूजा ने कहा है कि