अरपा मैया भक्तजन समिति ने खत्म किया आंदोलन बिलासपुर। अरपा मैया भक्तजन समिति बिलासपुर के कार्यकर्ता पचरीघाट में मूर्ति विसर्जन करने की मांग को लेकर रात्रिकालीन आंदोलन कर रहे थे। इस बीच महापौर पूजा विधानी धरना स्थल पर पहुंची। सभी मंागों को पूरी करने का भरोसा दिया है। महापौर पूजा ने कहा है कि