July 22, 2019
पृथ्वी की कक्षा पर स्थापित हुआ चंद्रयान-2, जानें कितनी कीमत का है यान और बाहुबली रॉकेट

नई दिल्ली. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने आज दोपहर 2:43 बजे चांद पर शोध के लिए चंद्रयान-2 लॉन्च कर दिया है. चंद्रयान-2 को सफलतापूर्वक पृथ्वी की कक्षा पर स्थापित कर दिया गया है. इसरो ने इसे 44 मीटर लंबे और लगभग 640 टन वजनी जियोसिंक्रोनाइज सैटेलाइट लांच व्हीकल- मार्क तृतीय (जीएसएलवी-एमके तृतीय-एम1) से लॉन्च किया है. इस रॉकेट को