September 22, 2023
प्रेस क्लब के चुनाव में आशीर्वाद पैनल की जबरदस्त जीत

इरशाद-अध्यक्ष, संजीव-उपाध्यक्ष, दिलीप यादव-सचिव, दिलीप जगवानी-सह सचिव,कोषाध्यक्ष- प्रतीक और कार्यकारिणी गोपीनाथ डे बिलासपुर. आज बिलासपुर प्रेस क्लब के पदाधिकारी के चुनाव में आशीर्वाद पैनल ने जबरदस्त जीत हासिल की है। आशीर्वाद पैनल के श्री इरशाद अली ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है। इरशाद अली को अध्यक्ष पद के लिए 248 वोट मिले हैं