December 1, 2019
प्रधानमंत्री अब्दुल महदी ने इस्तीफा पर चर्चा के लिए संसद सत्र बुलाया

बगदाद. इराक के प्रधानमंत्री अदेल अब्दुल महदी ने शनिवार को संविधान के तहत अपने इस्तीफे और कार्यवाहक सरकार के दैनिक कर्तव्यों पर चर्चा करने के लिए विशेष संसद सत्र बुलाया. रिपोर्ट के अनुसार, महदी के कार्यालय ने अपने बयान में कहा, “लोकतांत्रिक प्रणाली के तहत सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण के सिद्धांत पर जोर दिया गया है.