April 7, 2022
एक रोटी के चलते अल्पमत में आ गई प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट की सरकार, जानें क्या है मामला?

यरुशलम. महज एक रोटी के चलते इजरायल (Israel) के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट (Naftali Bennett) की सरकार अल्पमत में आ गई है. सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल सांसद इडित सिलमैन के इस्तीफे (Idit Silman Resigns) के चलते ऐसा हुआ है. दरअसल, सांसद इडित सिलमैन ने अस्पतालों में खानपान संबंधी नियमों को लेकर विवाद के बाद सत्तारूढ़ गठबंधन