February 28, 2021
अंतरिक्ष में भी गूंजेगा गीता का संदेश, ISRO आज लॉन्च करेगा PSLV-C51/Amazonia-1

बेंगलुरु. आत्मनिर्भर भारत के लिए आज ऐतिहासिक दिन है. अतंरिक्ष में भी जय हिंद गूंजेगा. इसरो का पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल इस बार अपने साथ सैटेलाइट के अलावा भगवद गीता की एक इलेक्ट्रॉनिक कॉपी लेकर उड़ान भरने की तैयारी कर चुका है. एक नैनो सैटेलाइट पर PM नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की तस्वीर भी होगी.