March 13, 2023
पत्नी की हत्या कर दस साल से फरार था आरोपी पति घर आया तो पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिलासपुर . रतनपुर पुलिस ने बताया कि गोविंद सिंह ऊर्फ नान्हू ऊर्फ चमरा कंवर उम्र 46 वर्ष निवासी कोनकोना थाना बाँगो जिला कोरबा (छ.ग.) का दिनाँक 30.05.2013 को अपने ससुराल में अपनी अपनी पत्नि कुंवर बाई से परिवारिक विवाद कर हत्या कर दिया है ।कि रिपोर्ट पर थाना रतनपुर में अपराध क्र. 113/2013 धारा 302